
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिला में मतदान की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को शहर स्थित जिला स्कूल, आर.डी.एस. कॉलेज तथा एमआईटी मुजफ्फरपुर स्थित तीनों प्रमुख डेस्पैच सेंटरों का भ्रमण कर तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक स्थल पर की गई व्यवस्थाओं, मतदान सामग्री के वितरण की प्रक्रिया, सुरक्षा प्रबंध तथा कर्मियों की उपस्थिति की बारीकी से निरीक्षण किया।
चूंकि मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों ने डेस्पैच सेंटरों पर उपस्थित होकर योगदान दिया हैं तथा उन्हें मतदान सामग्री का वितरण किया गया है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया और मतदान के दिन सावधानी एवं सतर्कता बनाये रखने की अपील की साथ ही जिलाधिकारी ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी दी गई है , उसे अब व्यावहारिक तौर पर कार्य रूप में लाने की जरूरत है ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया —
1.आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराना अनिवार्य है।
2.17C फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर पोलिंग एजेंट को हस्तगत कराने के बाद ही मतदान केंद्र छोड़ें।
3.पीआरओ ऐप पर हर दो घंटे में VTR एंट्री करें और मतदान समाप्ति के उपरांत अंतिम एंट्री के बाद ही बूथ से प्रस्थान करें।
4.मतदान के दौरान सभी कर्मी एवं पोलिंग एजेंट मतदान कक्ष के भीतर ही रहें ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
5.सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रत्येक गतिविधि की वास्तविक समय पर निगरानी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों से कहा कि वे “लोकतंत्र के महापर्व” को सफल बनाने में अपनी भूमिका अच्छे से निभाएं।
विदित हो कि 5 नवंबर को सभी मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटरों से ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुरक्षा बलों के साथ अपने संबद्ध वाहन से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। जिलाधिकारी ने सभी दलों को निर्देश दिया कि वे समय से डेस्पैच सेंटर पर उपस्थित होकर सभी प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूर्ण करें और अपनी टीम के साथ सकुशल एवं सुरक्षित रूप से समय से पूर्व अपने अपने केंद्र पर पहुंच जायें।
डेस्पैच प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। साथ ही, वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी एवं पश्चिमी) तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को निर्देश दिया गया है कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें और वाहनों की सुरक्षित पार्किंग सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें, ताकि मुजफ्फरपुर जिला स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सके।








