
जहां बिहार चुनाव से भारत निर्वाचन आयोग कई नए पहल कर रहा है वही इस चुनाव से राजनीतिक दलों ने भी एक नई पहल शुरू की हैं प्रत्याशियों का हिट विकेट होना। अब तक दो प्रत्याशी हिट विकेट हो चुके हैं।एक तो चुनाव लड़ ही नहीं पायेगी और दूसरे जो हैं उन्होंने थोड़ी इज्जत अपनी बचा ली है अब वो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
वीआईपी से गणेश भारती का नामांकन रद्द
दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से महागठबंधन को हिट विकेट का झटका लगा है। इस सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी गणेश भारती का नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन रद्द होने के बाद अब इस सीट पर महागठबंधन का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं रहेगा।
जानकारी के मुताबिक गणेश भारती विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी के उम्मीदवार थे। उनके नामांकन पत्र पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं थे। गनीमत ये रही कि उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया है। इसलिए वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकेंगे।
मढ़ौरा से लोजपा की सीमा सिंह का नामांकन रद्द
सबसे पहला प्रत्याशी जो हिट विकेट हुआ उनका नाम है सीमा सिंह। यह सारण जिले की मढ़ौरा सीट से NDA की प्रत्याशी हैं और चिराग पासवान के LJP से जुड़ी थी।इनका भी नामांकन रद्द हो गया है। चुनाव आयोग के द्बारा जो जानकारी उपलब्ध करवाई गई हैं उसके अनुसार सीमा सिंह के नामांकन पत्र में कई तकनीकी खामियां पाई गईं। मसलन इन्हें टिकट मिला LJP (R) से लेकिन नामांकन पत्र में इन्होंने निर्दलीय लिख दिया था।इसके कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका नामांकन रद्द करने का निर्णय लिया।
हालांकि चिराग पासवान ने चुनाव आयोग से एनडीए प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन खारिज करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया।
गायघाट से निरंजन राय भी बाल-बाल बचे
गायघाट से महागठबंधन के घटक दल राजद प्रत्याशी निरंजन राय को भी थर्ड अंपायर ने ही बचाया है। दो सेट में नामांकन पर्चा नहीं होता तो उनका भी नामांकन लटक सकता था।








