नियोजित शिक्षकों के सालों से लंबित प्रोन्नति लागू करवाने को प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा धरना प्रदर्शन
लंबित प्रोन्नति के लिए शिक्षक अब आंदोलन करेंगे। नियोजित शिक्षकों के वर्षों से लंबित प्रोन्नति लागू करवाने को 30 दिसम्बर को डीईओ कार्यालय में शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। राज्यव्यापी आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि 20 वर्षों से राष्ट्र की मुख्यधारा शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक सरकार एवं विभाग के मनमानी व लापरवाही से त्रस्त हैं। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2020 के कंडिका क्रमशः15 तथा 16 में निहित प्रावधान होने के बावजूद 20 वर्षों से काम करने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति स्नातक ग्रेड शिक्षक में एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद तथा कालबद्ध वेतन उन्नयन नहीं दिया गया। जो शिक्षकों के वेतन मामले में शिक्षा विभाग द्वारा घोर वित्तीय अनियमितता दिखाता है।
जरूरतमंद शिक्षकों को नियोजन इकाई से ऐच्छिक स्थानांतरण होने के बाबजूद उससे वंचित रखें हुए हैं। जिससे शिक्षक हर स्तर पर परेशान हो रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि नियमावली 2012 एवं 2020 में दिया गया है कि नियोजित शिक्षकों को 12 वर्षों की सेवा पर कालबद्ध प्रोन्नति (स्नातक ग्रेड का वेतन उन्नयन), स्नातक योग्यताधारी बेसिक ग्रेड शिक्षक को 8 वर्ष की सेवा पर स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति एवं स्नातक ग्रेड शिक्षक में 5 वर्षों की सेवा पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का लाभ देना है। इन प्रोन्नति और नियोजित शिक्षकों को भी अंतर नियोजन इकाई तथा अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करवाने को लेकर 30 दिसम्बर को डीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा ताकि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान निकल सके।








