सीखेंगे सेवाओं के प्रबंधन तथा प्रशासनिक कार्यविधि की व्यवहारिकता
आईएएस प्रोफेशनल कोर्स (फेज–वन) के अंतर्गत 2025 बैच के 10 प्रशिक्षु पदाधिकारियों की टीम शीतकालीन स्टडी टूर के क्रम में मुजफ्फरपुर पहुँची। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य प्रशिक्षु अधिकारियों को औद्योगिक विकास, उद्यमिता, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन तथा प्रशासनिक समन्वय की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना था।

इस कार्यशाला की शुरुआत बेला औद्योगिक क्षेत्र से हुई, जहाँ प्रशिक्षु अधिकारियों ने बैग क्लस्टर, हैंडीक्राफ्ट उद्योग सहित कई औद्योगिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने उत्पादन प्रक्रिया, कच्चे माल की उपलब्धता, बाजार व्यवस्था, रोजगार सृजन तथा औद्योगिक इकाइयों के संचालन से जुड़ी कार्यविधि के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षु अधिकारियों ने वहां कार्यरत कर्मियों से बात कर उद्योगों के व्यावहारिक तरीकों को समझा और औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

इसके बाद अधिकारियों की टीम स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी चुनौतियों और समाधान की जानकारी लेने के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) स्थित कैंसर हॉस्पिटल पहुंची। यहाँ उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मरीजों की सुविधा, उपचार व्यवस्था, संसाधनों के उपयोग तथा अस्पताल के काम की जानकारी ली। प्रशिक्षु अधिकारियों ने कैंसर हॉस्पिटल में उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद टीम मोतीपुर स्थित इथेनॉल प्लांट का को देखने पहुंची। यहाँ अधिकारियों को इथेनॉल उत्पादन प्रक्रिया, प्लांट की क्षमता, तकनीकी पहलुओं, प्रोडक्शन प्रणाली, पर्यावरण पर प्रभाव तथा ऊर्जा क्षेत्र में इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
आईएएस प्रोफेशनल कोर्स फेज–वन के अंतर्गत आये प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने मुजफ्फरपुर जिले के औद्योगिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण कर उत्पादन, प्रबंधन एवं प्रशासनिक समन्वय के व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किये। इस टीम की भ्रमण कार्य की मॉनिटरिंग उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम द्वारा की गई। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी तथा परीक्ष्यमान आईएएस डॉ. प्रेम कुमार ने कार्यक्रम के संपादन के लिए जरूरी समन्वय एवं पर्यवेक्षण निश्चित किया।








