महापर्व की आधी रात युवती के साथ दरिंदगी… प्रोटेक्शन गैंग ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरपुर जैसे शांत शहर में घुल रहा है विष। शहर स्मार्टसिटी की तरफ बढ़ रहा है लेकिन कंटीले झार की तरह शहर में एक प्रोटेक्शन गैंग खड़ा हो रहा है।
सोमवार की आधी रात की घटना ने मुजफ्फरपुर को शर्मसार कर दिया। जहां लोग महापर्व को लेकर भक्ति में लीन थे। चारो तरफ भक्ति और उल्लास का माहौल था, वहीं एक 15 साल के किशोरी की अस्मत से खिलवाड़ किया जा रहा था। किशोरी छठ के मौके पर अपने रिश्तेदार के घर से छठ मनाने गई थी। आधी रात वो वापस लौट रही थी। क्यूंकि माहौल छठ का था पूरा मुजफ्फरपुर भक्ति में लीन था और पुलिस का पहरा भी बेहतर था तो वो बेखौफ अपने कदम घर की ओर बढ़ा रही थी। लेकिन इसी बीच 4 दरिंदो के उस लड़की का रास्ता रोक लिया। और लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगे। लड़की ने विरोध जताया तो चारों ने उस लड़की को उठाया और और आश्रमघाट के पास के निर्माणाधीन मकान में ले गया जहां उन चारों ने बारी बारी से उसके साथ रेप किया। और जाते जाते धमकी भी दे गए कि अगर परिवार या समाज में कुछ बताया तो सबको जान से मार देंगे।
किशोरी ने सिकंदरपुर थाने में रुद्रा और भिंडा समेत 4 युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा जा रहा है ये चारों प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े हुए हैं।
शिकायत के बाद टॉम एसडीपीओ वन सुरेश कुमार शिकायत के बाद वारदात स्थल पर मुआयना कर रहे हैं साथ ही फॉरेंसिक टीम भी बुलाया गया है जो घटनास्थल से नमूने एकत्र कर रही है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सारे आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इन आरोपियों पर पहले से भी कई वैसे दर्ज है। पिछले दो महीने में ही इन आरोपियों ने कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया है। लोगों के साथ मारपीट करना, रंगदारी मांगना, दिनदहाड़े किसी को उठा ले जाना इस गिरोह का काम है। इस गैंग से कईयों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन लगता है कि इन लोगो में पुलिस का खौफ भी नहीं है। जबकि 1 महीने पहले ही इस गिरोह के करतूत को संगठित अपराध की श्रेणी में डाल दिया गया है।








