
अयोध्या से सीतामढ़ी तक चलेगी बंदे भारत ट्रेन इससे बिहार के टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की बात से अमित शाह ने मुजफ्फरपुर के देवरिया में आयोजित रैली में अपने भाषण की शुरुआत की। देवरिया के मंच से शाह ने मुजफ्फरपुर के विभूतियों खुदीराम बोस, लंगट सिंह, जुब्बा सहनी, जैसे अनेक विभूतियों को याद किया। साथ ही उन्होंने जार्ज फर्नांडिस और जय नारायण निषाद को भी याद किया।लालू यादव के शासन को याद कर अमित शाह ने फिर से जंगल राज की बात कही। शाह ने कहा कि कपड़ा, चेहरा और भेस बदलकर फिर से जंगलराज के लिए वोट मांगने आया है। लालू के बेटे के मुख्यमंत्री बनने पर 3 मंत्रालय अलग से खोलने की बात शाह ने कही। शाह ने कहा कि अगर राजद महागठबंधन की सरकार आएगी तो अपहरण रंगदारी और हत्या का मंत्रालय बनेगा। साथ ही शाह ने लालू यादव के शासनकाल के घोटालों जैसे चारा घोटाला भर्ती घोटाला जमीन घोटाला जैसे स्कैम की बात भी कही। NDA के शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए अमित शाह ने दरभंगा और पूर्णिया के एयरपोर्ट सहित नबीनगर और भागलपुर के थर्मल पावर प्लांट, और मुजफ्फरपुर के लीची को विदेशों में पहचान दिलाने के साथ ही नालंदा विश्वविद्यालय तक की अपनी उपलब्धियां गिनाई। गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत 1 लाख से ऊपर मुफ्त में गैस चूल्हे के कनेक्शन देने की बात की। महिलाओं के उत्थान के लिए जीविका दीदियों को आर्थिक मदद मिलने की बात भी अमित शाह ने किया।अमित शाह का पूरा भाषण NDA गठबंधन के घोषणापत्र पर ही आधारित रहा। बाढ़ की विभीषिका की स्थिति पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अगले 5 साल में बाढ मुक्त बिहार के लिए मंत्रालय बनाकर बिहार को बाढ़ त्रासदी से मुक्त कराने पर काम किया जाएगा। साथ हि मुजफ्फरपुर में 20 हजार करोड़ की लागत से मेगा फूड पार्क बनाए जाने और मुजफ्फरपुर में मेट्रो ट्रेन चालू करने की बात भी कही है।








