बीती रात मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक तीनमंजिले मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्य हो गई। और 5 लोगों के घायल होने की सूचना है जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। जिन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा हुआ कि आग शायद शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।
घटना मोतीपुर के वार्ड 13 की है। इस घर के तीसरे म्हाले पर पति-पत्नी के साथ 2 बच्चे और मां थी। देर रात घर में आग लग गई और इन पांचों की आग लगकर झुलसने से मौत हो गई।








