
ट्रक के चपेट में आने से गार्ड की मौत..मृतक के घर मचा कोहराम
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सपटियाही के नजदीक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गई। मृतक का नाम ललन चौधरी बताया जा रहा है जो सदर अस्पताल में गार्ड का काम करता था।
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सपटियाही वार्ड 13 का रहने वाला 55 वर्षीय मृतक गार्ड साइकिल से शनिवार की सुबह अपने घर से सदर अस्पताल ड्यूटी पर जाने के लिए निकला। ड्यूटी पर अस्पताल जाने के दौरान सुबह करीब सात बजे सपटियाही वार्ड छह शाहपुर रोड के पास ट्रक ने कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह ट्रक के साथ लगभग 50 मीटर तक घसीटता चला गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह ड्राइवर काफी स्पीड से ट्रक सहित निकल भागा। वैसे इन सब ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झारखंड नंबर की ट्रक जिसका नंबर JH16H0131 है, का ड्राइवर काफी स्पीड में सहरसा से बेहरा की ओर जा रहा था। और उसपर बालू लदा था। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज छानबीन में जुट गई।।








