बिना इंडिकेटर लेन चेंज करना पड़ा भारी..5 लोग जख्मी
छठ पूजा करके स्कॉर्पियो से वापस नेपाल जा रहा एक परिवार मधुबनी के सकरी में दुर्घटना में घायल हो गए। ये पटना से नेपाल जा रहे थे। बुधवार की सुबह जब वह सकरी से गुजर रहे थे तभी सकरी थाना के पास सड़क पर एक बाइक सवार अचानक से स्कॉर्पियो के सामने आ गया । इसे बचाने के चक्कर में इनकी स्कार्पियों संतुलन खो कर डीवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बाइक सवार भी संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर कर घायल हो गए। जिसकी पहचान मधुबनी निवासी राम दयाल महतो के रूप में हुई।
जबकि स्कॉर्पियो में तीन बच्चे समेत सात लोग सवार थे। जिसमें एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान नेपाल के लहान निवासी अजय कुमार(32 वर्ष) पिता विजय कुमार, सरिता(30 वर्ष) पति अजय कुमार उनकी पांच वर्षीय पुत्री शान्वी, शक्ति कुमार(35 वर्ष) पिता रमेश कुमार, और शक्ति की पत्नी खुशबू 32 वर्ष शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना सुबह करीब नौ बजे की है। दुर्घटना के बाद चीख पुकार का शोर सुन कर नजदीक में स्थित सकरी थाना के कर्मी पवन दीक्षित सहित स्थानीय ग्रामीण दौड़ कर आए तथा घायलों को वाहन से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में मरहम पट्टी के बाद घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सकरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की सभी घायल खतरे से बाहर है। साथ ही सबको सावधानी से गाड़ी चलने की सलाह दी।








