
मुजफ्फरपुर समेत देश भर में कार्तिक पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्तिक पूर्णिया के दिन श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं। सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इक्ठ्ठा हो गई । पटना का गंगा घाट हो या सरयू नदी, मुजफ्फरपुर का गंडक नदी, सब जगह लाखों की भीड़ देखी जा रही है।
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ गया है। पितरों की शांति के लिए दीपदान भी किया जा रहा।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में भागीरथी के तट पर लगे गंगा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी में आस्था की डुबकी लगाकर मंगल कामना की। वहीं पितरों की शांति के लिए दीपदान भी किया। मंगलवार शाम से ही कई श्रद्धालुओं ने घाटों पर अपना डेरा जमा लिया था। सुबह तक गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
समस्तीपुर जिले में आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। भोर से ही श्रद्धालुओं का जत्था गंगा स्नान के लिए विभिन्न घाटों की ओर बढ़ चला। सीढ़ी घाट, आमदिपुर घाट एवं पटोरी प्रखंड के बुलगानीन घाट समेत कई जगहों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग गंगा में डुबकी लगाकर अपने परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते नजर आए।








